Royal Challengers Bangalore vs Chennai Super Kings: चेन्नई सुपर किंग्स ने आरसीबी के खिलाफ आईपीएल 2023 के 24वें मुकाबले में 226 रनों के पहाड़ जैसा स्कोर बनाया. इस दौरान सीएसके के खिलाड़ियों ने कुल 17 छक्के लगाए. 226 रन चिन्नास्वामी में किसी टीम का आरसीबी के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है. मालूम हो कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके के लिए रुतुराज गायकवाड़ जल्दी आउट हो गए थे.
गायकवाड़ के आउट होने के बाद डेवोन कॉनवे और अजिंक्य रहाणे ने मिलकर 74 रनों की साझेदारी की. 37 रनों पर रहाणे के आउट होने के बाद शिवम दुबे क्रीज पर आए और कॉनवे के साथ मिलकर मैदान को चारों तरफ छक्कों लगाए.
'धोनी जैसा कप्तान ना हुआ है ना कभी होगा', कैप्टन कूल के कायल हुए ये दिग्गज खिलाड़ी
इस जोड़ी ने सिर्फ 31 गेंदों में 80 रनों की साझेदारी की थी. कॉनवे ने 45 गेंदों में 83 रन बनाए वहीं दुबे ने 27 गेंदों में 52 रनों की तूफानी पारी खेली. मोईन अली ने भी लोवर ऑर्डर में आकर अच्छे हाथ दिखाते हुए 9 गेंदों पर 2 छक्कों की मदद से 19 रन बनाए.