IPL 2023: आईपीएल 2023 में चैन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे गजब की फॉर्म में दिख रहे हैं. मैदान पर रहाणे का एक अलग और नया वर्जन देखने को मिल रहा है जो गेंद को रोकने की बजाए बाउंड्री पार पहुंचाने पर यकीन रखता है. केकेआर के खिलाफ 29 गेंदों पर 71 रनों की मैच जिताऊ पारी खेलने के बााद रहाणे ने दिल खोलकर बातचीत की है.
'2003 वर्ल्ड कप में Sachin Tendulkar ने नेट्स में नहीं की थी बैटिंग', साथी खिलाड़ी ने खोला राज
अजिंक्य रहाणे ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में कहा, 'आखिरकार मुझे खेलने का मौका मिल रहा है. अगर आप एक-दो साल पहले देखें तो मुझे खेलने का मौका नहीं मिल रहा था. अगर मैं लगातार नहीं खेल रहा हूं तो मैं कैसे दिखाऊंगा कि मैं कैसे खेल सकता हूं और मेरे पास कौन-कौन से शॉट हैं. मैं इस पल में रहना चाहता हूं और एक वक्त पर एक मैच में फोकस करना चाहता हूं. मैं चाहता हूं कि मेरा बल्ला बोले.'