MS Dhoni retirement: आईपीएल 2023 के बाद चैन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी के रिटायरमेंट की अटकलें लग रही हैं. इस बीच सीएसके और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए पहले क्वालीफायर मुकाबले में धोनी से इसी से जुड़ा सवाल पूछा गया.
'उस रात MS Dhoni रोए थे', हरभजन सिंह ने सुनाया इमोशनल किस्सा
चेपॉक में गुजरात को हराने के बाद, धोनी से मैच के बाद पूछा गया कि क्या फैंस अगले साल चेपॉक में उनसे दोबारा मिलेंगे या नहीं, जिसके जवाब में धोनी ने कहा कि उन्हें नहीं पता. धोनी ने कहा, 'मेरे पास फैसला करने के लिए 8-9 महीने हैं क्योंकि ऑक्शन दिसंबर में है. तो, अभी वो सिरदर्द क्यों लें? मैं हमेशा सीएसके के लिए रहूंगा, चाहे खेल रहा हूं या बाहर किसी और भूमिका में.'