IPL 2023: आईपीएल 2023 की शुरुआत में कुछ ही दिन शेष बचे हैं ऐसे में सभी टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी है. इस बीच CSK ने चैन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एम एस धोनी से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है जिसमें थाला धोनी नेट्स में पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं. हैलिकॉप्टर शॉट के लिए जाने-जाने वाले धोनी को वीडियो में एक नए तरह के शॉट का अभ्यास करते हुए देखा जा सकता है.
'तुमने मुझे लंबा इंतजार करवाया', विराट कोहली से बोले दिग्गज खिलाड़ी
धोनी ने अपने तरकश में नया तीर जोड़ लिया है. वीडियो में धोनी को नो लुक सिक्स की प्रैक्टिस करते हुए देखा जा सकता है. बता दें कि 41 साल के धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. 4 बार के आईपीएल विजेता धोनी का ये आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है.