IPL 2023 CSK vs LSG: 4 साल बाद सीएसके के घरेलू मैदान पर खेलते हुए धोनी ने अपने शानदार करियर में एक और मुकाम हासिल कर लिया है. मार्क वुड द्वारा फेंके जा रहे आखिरी ओवर में दो विशाल छक्के जड़कर, धोनी ने आईपीएल में 5000 रन पूरे कर लिए हैं. आईपीएल इतिहास में 5000 रन के मील के पत्थर तक पहुंचने वाले धोनी 7वें बल्लेबाज बने हैं.
रोहित शर्मा का छलका दर्द, Jasprit Bumrah के सवाल पर दिया बड़ा बयान
वहीं गेंद के लिहाज से 5000 रन पूरे करने के मामलें धोनी चौथे नंबर पर हैं. धोनी ने 5000 रन बनाने के लिए 3692 गेंदे खेली हैं. वहीं इस लिस्ट में पहले स्थान पर एबी डिविलियर्स है जिन्होंने 3288 गेंदों में 5000 रन बनाए थे.