IPL 2023, LSG vs DC: दिल्ली कैपिटल्स के नियमित कप्तान ऋषभ पंत जिंदगी की जंग जीतकर दोबारा मैदान पर वापसी करने के लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं. आईपीएल 2023 में दिल्ली की टीम बगैर पंत के मैदान पर उतरी है. लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ सीजन के पहले मैच में दिल्ली की टीम ने पंत के साथ होने का एहसास करने के लिए अनोखा तरीका निकाला है.
IPL 2023: जीत के बावजूद गुजरात टाइटंस को लगा तगड़ा झटका, स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन हुए चोटिल
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने डगआउट के ऊपर पंत की टीशर्ट को लटकाया जिसपर ऋषभ का नाम और उनका जर्सी नंबर 17 लिखा हुआ है. बता दें कि आईपीएल की शुरुआत से पहले दिल्ली के हेडकोच रिकी पोंटिंग ने कहा था कि हम कुछ ऐसा करेंगे जिससे हमे लगे की ऋषभ हमारे साथ ही मौजूद हैं.