IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने पृथ्वी शॉ को लेकर बड़ा बयान दिया है. रिकी पोंटिंग ने कहा, ' इस सीज़न में छह गेम और मुझे लगता है कि पिछले सीज़न के अंत में छह या सात मैच हो गए हैं जबसे पृथ्वी ने ओपनिंग करते हुए अर्धशतक नहीं बनाया है. हमें टॉप ऑर्डर में स्पार्क की जरूरत है, और पृथ्वी हमें वह शुरुआत देने में विफल रहे हैं.
'रहाणे के नाम पर विचार किया गया क्योंकि...', ऋद्धिमान साहा ने वापसी के सवाल पर दिया जवाब
रिकी पोंटिंग ने आगे कहा, 'हम जानते हैं कि पृथ्वी एक मैच विनर है और यही एक कारण था कि उसे रिटेन किया गया था. हम जानते हैं कि अगर वो कुछ निश्चित गेंदें खेलता है तो हम 95 फीसदी मैच जीत जाएंगे. इस सीज़न में अब तक, उन्होंने केवल 40 रन ही बनाए हैं यह पर्याप्त नहीं है.'