रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने कहा कि वर्ल्ड कप विजेता पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी उनकी कमेंट्री का काफी लुत्फ उठाते हैं. भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में फिलहाल कमेंट्री कर रहे 37 साल के कार्तिक आईपीएल 2023 में आरसीबी की तरफ से खेलते दिखेंगे.
चेहरे पर मुस्कान और वही कूल अंदाज, आखिरी सीजन खेलने चेन्नई पहुंचे Dhoni, CSK ने किया जोरदार स्वागत
कार्तिक ने कहा, 'मुझे सबसे बड़ी तारीफ उस इंसान से मिली जिसकी मुझे सबसे कम उम्मीद थी. मैं धोनी की बात कर रहा हूं.' उन्होंने मुझे कहा, ‘मैंने वास्तव में कमेंट्री का आनंद लिया. बहुत-बहुत अच्छा. आप शानदार कर रहे है.'
धोनी से खुद की तारीफ पाकर कार्तिक ने कहा कि यह मेरे लिए बड़ी बात है. वह खेल पर करीब से नजर रखते हैं. इसलिए उनसे ऐसी बातें सुनना वास्तव में अच्छा था.