क्रिकेट जगत में ये कहावत मशहूर है कि धोनी पलक झपकते ही बिजली से भी तेज रफ्तार से बल्लेबाज को स्टंप कर देते हैं. आईपीएल 2023 के फाइनल में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान भी मैदान पर धोनी की मुस्तैदी देखने को मिली.
Dhoni In IPL: वो पारियां जिन्होंने CSK के कप्तान माही को बनाया अब तक का 'बेस्ट फिनिशर'
धोनी ने पलक झपकते ही 39 रन पर बल्लेबाजी कर रहे इनफॉर्म बल्लेबाज शुभमन गिल को स्टंप कर दिया. स्टंपिंग इतनी तेज थी कि गिल को यकीन तक ही नहीं हुआ कि उनके साथ क्या हुआ. मालूम हो कि इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 कैच छोड़े और पावरप्ले में एक रन आउट का मौका भी गंवाया था.