IPL Final, CSK vs GT: आईपीएल 2023 में ऑरेंज कैप गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के नाम रही. आईपीएल 2023 के फाइनल के दिन गिल ने CSK के खिलाफ 20 गेंदों में 39 रनों की तेजतर्रार पारी खेली और 17 मैचों में 890 रनों के साथ सीजन का शानदार अंत किया.
गिल ने आईपीएल 2023 में 3 शतक और 4 अर्धशतक जड़े. फाफ डु प्लेसिस 730 रनों के साथ दूसरे स्थान पर रहे, इसके बाद क्रमश: विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल और डेवोन कॉनवे का नंबर आता है. बता दें कि ऑरेंज कैप आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को दिया जाने वाला पुरस्कार है.
आईपीएल 2023 सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों पर एक नजर-
शुभमन गिल - 17 मैचों में 890 रन; 3 शतक और 4 अर्धशतक
फाफ डु प्लेसिस - 14 मैचों में 730 रन; 8 अर्द्धशतक
विराट कोहली - 14 मैचों में 639 रन; 2 शतक और 6 अर्धशतक
यशस्वी जायसवाल - 14 मैचों में 625 रन; एक सौ पांच अर्द्धशतक
डेवोन कॉनवे - 16 मैचों में 625 रन; 6 अर्द्धशतक
वहीं पर्पल कैप की बात करें तो 28 विकेट के साथ इस खिताब को गुजरात के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने हासिल किया.
बता दें कि पर्पल कैप आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को दिए जाने वाला पुरस्कार है. पर्पल कैप विजेता के लिए आईपीएल 2023 में पुरस्कार राशि 10 लाख रुपये रखी गई है.
Dhoni In IPL: वो पारियां जिन्होंने CSK के कप्तान माही को बनाया अब तक का 'बेस्ट फिनिशर'