IPL 2023: बारिश के चलते चैन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाने वाला आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला नहीं खेला जा सका. आईपीएल 2023 के लिए रिजर्व डे रखा गया है. ऐसे में इस मुकाबले को सोमवार के लिए शिफ्ट कर दिया गया है.
IPL 2023: धोनी के लिए जबरदस्त दीवानगी! नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर उमड़ा फैन्स का जनसैलाब
अब यह सवाल है कि अगर साेमवार भी यह मैच नहीं हो सका तो फिर विजेता कौन रहेगा? बता दें कि अगर सोमवार भी बारिश होती है लेकिन परिस्थितियां अनुकूल रहीं तो सुपर ओवर के जरिए मैच का परिणाम लाया जाएगा. और अगर सुपर ओवर भी ना हो सका तो पॉइंट्स टेबल में लीग स्टेज में टॉप पर रहने वाली टीम यानी गुजरात टाइटंस को विजेता घोषित कर दिया जाएगा.