KKR के खिलाफ अपने घरेलू स्टेडियम चेपॉक में सीजन का आखिरी लीग मैच खेलने के बाद CSK के कप्तान धोनी ने टीम के साथियों और सपोर्ट स्टाफ के साथ मिलकर खास अंदाज में फैंस को धन्यवाद दिया. धोनी ने लैप ऑफ ऑनर के जरिए फैंस को शुक्रिया कहा जिसके बाद से ये अटकलें लग रही हैं कि हो ना हो ये धोनी का लास्ट आईपीएल सीजन हो सकता है.
इस बीच स्टार स्पोर्ट्स के शो पर बातचीत के दौरान हरभजन सिंह ने धोनी से खास अपील करते हुए कहा, 'धोनी ने समय को रोक दिया है. वो अभी भी पुराने धोनी की तरह दिखते हैं. वो बड़े-बड़े शॉट लगा रहे हैं, सिंगल ले रहे हैं. हालांकि धोनी पूरी स्पीड से नहीं भाग रहे हैं, लेकिन वो बड़े छक्के आसानी से लगा रहे हैं.'
IPL 2023: हार के बावजूद धोनी ने लगाया मैदान का चक्कर, फैंस को गिफ्ट देकर किया शुक्रिया
हरभजन सिंह ने आगे कहा, 'धोनी बल्ले के साथ काफी ज्यादा खतरनाक दिख रहे है. ऐसे में मैं तो यही कहूंगा कि धोनी को अपने फैंस की भावनाओं को आहत नहीं करना चाहिए. उन्हें चेन्नई के लिए खेलना जारी रखना चाहिए.'