सोमवार रात को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 8 रनों से हार का सामना करना पड़ा. RCB के पूर्व कप्तान विराट कोहली को तो दोहरा झटका लगा है. दरअसल कोहली पर मैच के दौरान IPL आचार संहिता तोड़ने के चलते 10% मैच फीस का जुर्माना लगाया गया. कोहली ने अपनी गलती को स्वीकार भी किया है. हालांकि उन्होंने क्या किया है, इस बारे में जानकारी नहीं दी गई है.
आचार संहिता के स्तर 1 के उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है.
सोमवार की शाम कोहली के लिए अच्छा नहीं था क्योंकि वह पहले ही ओवर में सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए थे जब उनकी टीम 228 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा कर रही थी.
IPL 2023: आरसीबी को हराने के बाद नंबर 3 पर पहुंची CSK, जानें अन्य टीमों का हाल