गुजरात टाइटंस के स्पिनर आर साई किशोर को लगता है कि उनकी फ्रेंचाइजी के कप्तान हार्दिक पांड्या लीडरशिप के मामले में महान क्रिकेटर एमएस धोनी की तरह ही हैं. किशोर गुजरात की टीम से जुड़ने से पहले कुछ सालों तक चेन्नई सुपर किंग्स के साथ थे. इस तरह वह दोनों खिलाड़ियों को कप्तान के तौर पर करीब से देख चुके हैं.
पाकिस्तान में ही हो सकता है एशिया कप का आयोजन, टीम इंडिया के मैचों के लिए बना खास प्लान!
साई किशोर ने कहा कि हार्दिक और माही भाई जिस तरह से चीजों को करते हैं, उनका तरीका लगभग समान ही है, साथ दोनों बहुत ही शांत रहते हैं. उन्होंने कहा, 'मैं हार्दिक की एक काबिलियत का कायल हूं कि वह सफलता और विफलता दोनों को अच्छी तरह संभालते हैं, यह बहुत ही अनूठी चीज है. वह बहुत ही संतुलित हैं, यह उनके लिए कारगर रहा है.'