भारत का सबसे बड़ा क्रिकेट फेस्टिवल शुरू होने में अब सिर्फ दो दिन का समय बचा है. पहले मैच में चार बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) शुक्रवार को अहमदाबाद में डिफैंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी.
इस मैच के दौरान भावनाएं चरम पर होंगी, क्योंकि इस मैच में महान एमएस धोनी के सामने हार्दिक पांड्या की चुनौती होगी. दोनों मैदान के बाहर भले ही अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हों, लेकिन मुकाबला बेहद ही कड़ा होने की उम्मीद है. इस मैच में हार्दिक यह साबित करना चाहेंगे कि पहले साल टीम को मिली जीत तुक्का नहीं थी.
हेड टू हेड
बता दें कि पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार्दिक पांड्या की टीम ने अपने दोनों मैचों में जीत दर्ज की थी. हालांकि, इसके बावजूद टीम सीएसके को किसी सूरत में हल्के में नहीं लेना चाहेगी.
वेदर अपडेट
आईपीएल 2023 के पहले मैच में मौसम के विलेन बनने की संभावना बिल्कुल नहीं है और ऐसे में दर्शकों को एक बेहतरीन मैच देखने को मिलेगा.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन-
शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, केन विलियमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, मोहम्मद शमी.
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-
ऋतुराज गायकवाड़, डेवॉन कोन्वे, मोईन अली, बेन स्टोक्स, अम्बाती रायडू, रविन्द्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान), ड्वेन प्रिटोरियस, दीपक चाहर, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे.