आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज रोहित शर्मा का बल्ला खामोश रहा है. चैन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में रोहित शून्य के स्कोर पर आउट हुए जिसके बाद भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज कृष्णमचारी श्रीकांत ने उनपर तंज कसा है.
श्रीकांत ने कमेंट्री के दौरान कड़े शब्दों में रोहित शर्मा की आलोचना करते हुए कहा, 'रोहित शर्मा को अपना नाम बदलकर ‘नो हिट शर्मा’ रख लेना चाहिए, अगर मैं मुंबई का कप्तान होता तो उन्हें प्लेइंग इलेवन में भी नहीं खिलाता.' मालूम हो कि रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार शून्य के स्कोर पर आउट होने वाले बल्लेबाज हैं.
आईपीएल 2023 की बात करें तो हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने मौजूदा सीजन में अबतक खेले गए 10 मैचों में 18.40 की मामूली औसत और 136.90 के स्ट्राइक रेट से महज 184 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित के बल्ले से महज एक अर्धशतक निकला है.
IPL 2023: विराट के साथ तकरार के बाद नवीन उल हक का ये पोस्ट हो रहा वायरल...
रोहित शर्मा के लगातार खराब प्रदर्शन की वजह से अब उनपर सवाल उठने लगे हैं. वहीं अगर मुंबई इंडियंस की बात करें तो 10 मैचों में 5 जीत और 10 अंकों के साथ फिलहाल रोहित शर्मा की टाम पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है.