IPL 2023: गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए आईपीएल 2023 के 44वें मुकाबले को दिल्ली ने 5 रनों से जीतने में कामयाबी पाई. इस हार के बावजूद प्वॉइंट टेबल में गुजरात की टीम 9 मैचों में 6 जीत और 12 अंकों के साथ टॉप पर बनी हुई है. वहीं जीत के बावजूद दिल्ली की टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है.
दिल्ली की टीम 6 अंकों के साथ 10वें नंबर पर है. बता दें कि हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात टाइटंस जहां पहले नंबर पर है वहीं इसके बाद क्रमश राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, चैन्नई सुपर किंग्स, आरसीबी, पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, हैदराबाद और दिल्ली का नंबर आता है.