IPL 2023: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 के 57वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 27 रनों से शिकस्त दी है. इस जीत के साथ ही मुंबई की टीम ने प्लेऑफ की दिशा में मजबूती से कदम बढ़ा दिए हैं.
मुंबई की टीम 12 मैचों में 7 जीत और 14 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर आ गई है वहीं हार के बावजूद गुजरात की टीम नंबर 1 पर काबिज है.
IPL 2023: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, तोड़ा एबी डी विलियर्स का रिकॉर्ड
मालूम हो कि कि गुजरात टाइटंस के 16 अंक हैं. वहीं इसके बाद क्रमश: चैन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ, आरसीबी, कोलकाता नाइट राइजर्स, पंजाब, हैदराबाद और दिल्ली का नंबर आता है.