लखनऊ ने IPL के अपने पिछले मुकाबले में स्ट्रॉन्ग बैटिंग लाइनअप वाली राजस्थान को लो टोटल डिफेंड करते हुए 10 रनों से मात दी. LSG की इस जीत के हीरो रहे पहला मैच खेल रहे नवीन-उल-हक. नवीन ने इस मैच में चार ओवर्स के स्पेल में 4.8 की इकॉनमी से सिर्फ 19 रन ही खर्च किए. हालांकि, उन्हें विकेट नहीं मिल सकी लेकिन राजस्थान के बल्लेबाजों पर उन्होंने अपने ओवरों में जरूरी दबाव बनाया.
नवीन ने कहा कि LSG के लिए डेब्यू करना और पहले मुकाबले में जीत दर्ज करना उनके लिए शानदार रहा. नवीन बोले कि इस मैच में टीम के सभी प्लेयर्स ने पॉजिटिव माइंडसेट के साथ ग्राउंड में एंट्री की और हमने ठान लिया था कि अगर हम बड़ा स्कोर करने में विफल रहे तो विरोधी टीम के बल्लेबाजों को भी आसानी से स्कोर नहीं करने देंगे. वो बोले कि टफ कंडिशन्स पर बॉलर्स ने प्लान के अकॉर्डिंग गेंदबाजी की और हमें इस मैच में सफलता मिली.