इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन की तारीख पर बड़ा अपडेट आया है. 'टाइम्स ऑफ इंडिया' की खबर के अनुसार आईपीएल 2023 का मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को बैंगलोर में होगा. तीन साल बाद आईपीएल में अपने पुराने रंग में लौटेगा और हर टीम अपने घर और बाहर इस सीजन मैच खेलेगी.
इस बार ऑक्शन में सैलरी पर्स पिछले साल के मुकाबले 5 करोड़ ज्यादा यानी 95 करोड़ होगा. पिछले सीजन पहली बार टूर्नामेंट में शिरकत करने वाली गुजरात टाइटंस ने फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को धूल चटाकर खिताब पर कब्जा जमाया था.