MS Dhoni IPL: आईपीएल 2023 के 61वें मैच में भले ही केकेआर ने चैन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से शिकस्त दी हो लेकिन, इस मैच की सारी लाइमलाइट सीएसके के कप्तान धोनी ने बटोर ली. मैच के बाद धोनी को सीएसके टीम के तमाम खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के साथ मिलकर विशेष लैप ऑफ ऑनर में चेपॉक में फैंस का अभिवादन करते हुए देखा गया.
चूंकि सीएसके ने आईपीएल 2023 के ग्रुप स्टेज का अपना अंतिम घरेलू मैच खेल लिया है ऐसे में धोनी की तरफ से फैंस को दिया गया ये गेस्चर साफ इस बात का इशारा करता है कि ये धोनी का लास्ट आईपीएल सीजन होगा. धोनी और सीएसके के खिलाड़ी फैंस को उपहार देने के लिए चेपॉक के मैदान का चक्कर लगा रहे थे.
इस दौरान भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर, जो वर्तमान में आईपीएल 2023 के लिए कमेंट्री टीम का हिस्सा हैं धोनी की ओर दौड़े और अपनी शर्ट पर धोनी का ऑटोग्राफ लिया. धोनी और गावस्कर को इस शानदार पल के बाद गले मिलते हुए देखा गया.