IPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच सोमवार की रात को खेले गए मैच में विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच जमकर बहसबाजी हुई. अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक इस बहसबाजी के केंद्र बिंदु थे जिनसे पहले विराट लाइव मैच के दौरान भिड़े थे.
नेपाल क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, पहली बार किया Asia Cup के लिए क्वालीफाई
इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के अनुसार नवीन-उल-हक ने अपने एलएसजी टीम के एक साथी से कहा, 'मैं यहां आईपीएल में खेलने आया हूं, किसी से गाली सुनने नहीं.' मालूम हो कि जब नवीन बल्लेबाजी कर रहे थे तब मोहम्मद सिराज और कोहली के साथ उन्हें वाकयुद्ध में शामिल होते हुए देखा गया था. इसके बाद हैंडसेक के दौरान भी उनकी कोहली से बहसबाजी हुई थी.