क्रिकेट के खेल को पहले से ज्यादा इंटरेस्टिंग बनाने के लिए अक्सर नियमों में बदलाव देखने को मिलता रहता है. ऐसा एक बार फिर हुआ है, जहां अब खिलाड़ी डीआरएस का इस्तेमाल करके ऑनफील्ड अंपायर द्वारा दिए गए वाइड और नो-बॉल के फैसले की समीक्षा कर सकते हैं.
IPL 2023: इस साल ब्रैंड न्यू जर्सी में दिखाई देगी लखनऊ सुपर जायंट्स, मंगलवार को होगा अनावरण
इस नियम को फिलहाल महिला प्रीमियर लीग में लागू किया गया है और इसे आगामी आईपीएल 2023 में भी इस्तेमाल किया जाएगा. मौजूदा डब्ल्यूपीएल में इस नियम को मुंबई इंडियंस की स्पिनर सायका इशाक ने इस्तेमाल किया है. बता दें कि डीआरएस को अब तक सिर्फ आउट होने के फैसले के दौरान ही इस्तेमाल किया जाता था.