IPL 2023 points table: आईपीएल 2023 के 50वें मैच में डेविड वॉर्नर की टीम दिल्ली कैपटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 7 विकेट से शिकस्त दी है. इस जीत के बाद पहली बार दिल्ली की टीम पॉइंट्स टेबल में 10वें स्थान से एक स्थान ऊपर आई है. दिल्ली के 10 मैचों में 4 जीत के साथ कुल 8 अंक हैं और वो फिलहाल पॉइंट्स टेबल में नंबर 9 पर आ गई है.
वहीं इस हार के बाद बैंगलोर की टीम 10 अंकों के साथ 5वें नंबर पर है. इससे पहले आज के दिन डबल हेडर में हुए पहले मुकाबले में धोनी की टीम चैन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को शिकस्त दी थी जिसके चलते वो फिलहाल पॉइंट्स टेबल में नंबर 2 पर आ गई है.
IPL 2023: रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड, इस शर्मनाक लिस्ट के बने टॉपर
बता दें कि पॉइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस की टीम 14 प्वॉइंट्स के साथ सबसे ऊपर है. गुजरात की टीम के बाद चैन्नई की टीम दूसरे, लखनऊ की टीम तीसरे, राजस्थान चौथे नंबर और आरसीबी की टीम पांचवे और पंजाब किंग्स की टीम छठे नंबर पर है. सभी टीमों के एकसमान 10-10 अंक हैं.