IPL 2023 points table: आईपीएल 2023 के 63वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 5 रनों से शिकस्त दी है. इस जीत के साथ ही लखनऊ की टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर आ गई है. लखनऊ के 13 मैचों में 7 जीत के साथ कुल 15 अंक हैं.
इस हार के साथ मुंबई की टीम अंकतालिका में चौथे नंबर पर आ गई है. मुंबई की टीम 13 मैचों में 7 जीत के साथ 14 अंक हैं. फिलहाल गुजरात टाइटंस ही ऐसी टीम है जो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकी है. इसके अलावा हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है.
'जरा सोचिए कि वो इंसान किस हालात से गुजर रहा है', ट्रोलिंग पर खुलकर बोले KL Rahul
बता दें कि पॉइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस की टीम 18 प्वॉइंट्स के साथ सबसे ऊपर है. गुजरात की टीम के बाद चैन्नई की टीम दूसरे, लखनऊ की टीम तीसरे, मुंबई चौथे नंबर और आरसीबी की टीम पांचवे, राजस्थान छठे केकेआर 7वें वहीं बॉटम 3 में पंजाब, हैदराबाद और दिल्ली की टीमे हैं.