IPL 2023 Points Table: चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी के बीच खेले गए आईपीएल 2023 के 24वें मुकाबले को सीएसके ने 8 रनों से जीता. इस मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में काफी बदलाव आया है. चैन्नई सुपर किंग्स की टीम लंबी छलांग लगाते हुए 5 मैचों में 3 जीत के साथ अंकतालिका में नंबर 3 पर पहुंच गई है. सीएसके के कुल 6 अंक हैं.
IPL 2023: चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ बना अब तक का सबसे बड़ा स्कोर, खूब गरजे धोनी के धुरंधर
वहीं राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायटंस की टीम टॉप 2 में बनी हुई है. 5 मैचों में 4 जीत और 8 अंकों के साथ राजस्थान की टीम नंबर 1 पर है वहीं 6 अंकों के साथ लखनऊ की टीम दूसरे नंबर पर है. सीएसके नंबर 3 पर है वहीं इसके बाद क्रमश: गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स, केकेआर, आरसीबी, मुंबई इंडियंस, हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स का नंबर आता है.