IPL 2023 points table: आईपीएल 2023 के 70वें मैच में गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से शिकस्त दी है. इस हार के साथ ही आरसीबी का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना टूट गया वहीं मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम बन गई.
बैंगलोर के 13 मैचों में 7 जीत के साथ कुल 14 अंक थे. आरसीबी की जीत मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ की रेस से बाहर कर सकती थी क्योंकि उनका नेट रनरेट उनसे बेहतर था. लीग स्टेज में गुजरात की टीम टॉपर बनकर सामने आई है.
IPL 2023: कोहली ने अपने नाम किया विराट रिकॉर्ड, तोड़ा क्रिस गेल का महारिकॉर्ड
जहां गुजरात टाइटंस की टीम नंबर 1 रही वहीं चैन्नई सुपर किंग्स की टीम दूसरे नंबर पर रही. तीसरे और चौथे नंबर पर लखनऊ और मुंबई की टीमे रहीं. इन 4 टीमों ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है.