पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि लगातार 5 मैच हार चुकी दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग को टूर्नामेंट में टीम की खराब शुरूआत की जिम्मेदारी लेनी चाहिए.
DC की ओर से खेल चुके सहवाग के हवाले से क्रिकबज ने कहा,'मैंने पहले भी कहा कि पंजाब ने अपना बेटन दिल्ली को थमा दिया है. जब टीम जीतती है तो कोचों को श्रेय जाता है इसलिए जब टीम हारती है तो उन्हें ही जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए.'
उन्होंने आगे कहा, 'हमने पहले भी कहा है कि पोंटिंग ने शानदार काम किया है और टीम को फाइनल तक ले गए हैं. वे अब लगभग हर वर्ष प्लेऑफ तक पहुंचते हैं. वह सभी श्रेय लेते हैं और अब उन्हें इस प्रदर्शन का श्रेय भी लेना चाहिए.'
IPL 2023: 'कप्तानी से वह कभी परेशान नहीं होता', LSG के कोच जोंटी रोड्स ने थपथपाई कप्तान Rahul की पीठ