IPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए आईपीएल 2023 के 27वें मुकाबले में विराट कोहली बैंगलोर की कप्तानी करते हुए नजर आए. लंबे समय बाद बतौर कप्तान मैदान पर उतरे किंग कोहली से टॉस के वक्त एक ब्लंडर हो गया था जिसपर बेहद कम लोगों की नजर गई. टॉस के दौरान फाफ डु प्लेसिस की फिटनेस पर अपडेट देते हुए कोहली ने कहा कि वो ठीक नहीं हैं और इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर बैटिंग करेंगे.
IPL 2023: जीत के बाद भी LSG के कप्तान केएल राहुल को मिली टेंशन, लगी लाखों रुपए की चपत
आईपीएल 2023 के नियमों के अनुसार ऐसा कहना गलत था. ऐसा करने के लिए, RCB को चार से कम विदेशी खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरना पड़ता लेकिन प्लेइंग इलेवन में डु प्लेसिस को बैटिंग कराने के अलावा उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल, वानिन्दु हसरंगा और वेन पार्नेल को शामिल किया था. ऐसे में विराट को ये कहना चाहिए था कि फाफ इंजर्ड हैं और वो सिर्फ बल्लेबाज़ी करने आएंगे। इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर दूसरी इनिंग में वैशाख विजय कुमार उनकी जगह लेंगे.