Royal Challengers Bangalore vs Chennai Super Kings: आईपीएल 2023 के 24वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा. 4 मैचों में 2 जीत और 2 हार के साथ अब तक इन दोनों टीमों की शुरुआत लगभग एक सी ही रही है. ऐसे में ये दोनों टीमें इस मुकाबले को जीतकर इस टूर्नामेंट में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेंगी.
चैन्नई सुपर किंग्स राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपना पिछला मुकाबला 3 रनों से हारकर आ रही है. वहीं दूसरी तरफ बैंगलोर की टीम ने अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 23 रनों से शिकस्त दी थी. बैंगलोर के लिए विराट कोहली, फाफ डू प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल बल्ले से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ मोहम्मद सिराज भी गेंदबाजी में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं.
चैन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो धोनी फिनिशर की भूमिका में अपना रोल बखूबी निभा रहे हैं वहीं रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने भी टीम के लिए कई शानदार पारियां खेली हैं. सीएसके के लिए गेंदबाजी डिपार्टमेंट चिंता का विषय बनी हुई है.
TEAM NEWS: सीएसके के तेज गेंदबाज सिसांडा मगला चोटिल हैं और 2 सप्ताह तक सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे.
HEAD-TO-HEAD: चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अब तक कुल 30 मुकाबले खेले जा चुके हैं जिनमें से चेन्नई ने 19 बार जीत दर्ज की है वहीं 10 मुकाबले आरसीबी ने जीते हैं. 1 मुकाबला बेनतीजा समाप्त हुआ था.
Chennai Super Kings Probable Playing XI: डेवन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), ड्वेन प्रिटोरियस, महेश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह.
Royal Challengers Bangalore Probable Playing XI: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज, विजयकुमार वैशाक.