IPL 2023, RCB vs LSG: बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2023 का 15वां मैच खेला जाएगा. जहां एक ओर केएल राहुल की टीम हैदराबाद के खिलाफ अपना पिछला मुकाबला 5 विकेट से जीतकर आ रही है वहीं दूसरी तरफ आरसीबी को केकेआर ने उनके पिछले मुकाबले में 81 रनों से करारी शिकस्त दी थी.
केकेआर के मिस्ट्री स्पिनर्स के सामने आरसीबी का बैटिंग लाइनअप बुरी तरह से चरमरा गया था. ऐसे में लखनऊ के स्पिनर्स रवि बिश्नोई, अमित मिश्रा और क्रुणाल पांड्या से पार पा पाना बैंगलोर के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी. वहीं मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों का लचर प्रदर्शन भी बैंगलोर के लिए चिंता का सबब बन सकता है.
वहीं दूसरी तरफ लखनऊ की टीम में काइल मेयर्स, निकोलस पूरन और क्रुणाल पांड्या शानदार लय में नजर आ रहे हैं. केएल राहुल के बल्ले से भी हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 35 रनों की पारी निकली थी.
पिच की बात करें तो चिन्नास्वामी स्टेडियम की ये पिच बल्लेबाजी के अनुकूल है. टॉस मैच के नतीजे को तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. टॉस जीतने वाली टीम ओस के प्रभाव को देखते हुए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है.
TEAM NEWS: आरसीबी ने वेन पार्नेल और वैशाख विजय कुमार को रीस टॉपले और रजत पाटीदार के रिप्लेसमेंट के रूप में घोषित किया है. इसके अलावा वानिन्दु हसरंगा भी खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे. तबियत खराब होने के चलते पिछला मैच मिस करने वाले लखनऊ के तेज गेंदबाज मार्क वुड टीम के साथ जुड़ सकते हैं.
RCB vs LSG head-to-head: लखनऊ सुपर जायंट्स और आरसीबी के बीच अबतक केवल 2 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें दोनों मुकाबले में बैंगलोर टीम को जीत मिली है.
LSG Probable Playing XI: काइल मेयर्स, केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, मार्क वुड, अमित मिश्रा, जयदेव उनादकट.
RCB Probable Playing XI: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, माइकल ब्रेसवेल/ वानिन्दु हसरंगा, ग्लेन मैक्सवेल, हर्षल पटेल, शाबाज अहमद, दिनेश कार्तिक, डेविड विली, कर्ण शर्मा, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज.