IPL 2023: आईपीएल की शुरुआत से ही कागज पर सबसे मजबूत टीमों में से एक होने के बावजूद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एक भी आईपीएल खिताब जीतने में नाकाम रही है. आरसीबी ने इस सीज़न में तीन बार 200 से अधिक रन बनाए और वे सभी मैच हार गए. गुजरात टाइटंस के खिलाफ अंतिम लीग गेम में भी 197 रन बनाने के बावजूद उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा था.
गौर करने वाली बात ये है कि 7 घरेलू मैचों में 4 मुकाबलों में हार के चलते आरसीबी की प्लेऑफ़ में पहुंचने की संभावना कम हुई थी. सितारों से सजे होने के बावजूद आरसीबी की टीम टूर्नामेंट जीतने में नाकाम रही इसके पीछे की वजह पर एक नजर डालते हैं-
विराट कोहली पर अति निर्भरता: आरसीबी की टीम शुरुआत से ही 2 या 3 बल्लेबाजों पर निर्भर रही है. विराट कोहली, क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स की तिकड़ी हो या विराट, फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल, हर साल आरसीबी के लिए वही पुरानी कहानी रही है. ज्यादातर मौकों पर देखा गया है कि आरसीबी की बैटिंग पूरी तरह से विराट कोहली के इर्द-गिर्द ही घूमती हुई नजर आई है.
आरसीबी को छोड़ दें तो अन्य आईपीएल की टीमें केकेआर, सीएसके, एमआई, डीसी के पास ऐसे कई भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने आईपीएल में 1 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं लेकिन, आरसीबी के लिए केवल कोहली ही ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने टीम के लिए 1 हजार से ज्यादा आईपीएल रन बनाए हैं.
IPL 2023: 'लोग सोचते हैं कि मेरे टी20 क्रिकेट का पतन हो रहा है', विराट कोहली ने दिया आलोचकों को जवाब
स्पेशलिस्ट फिनिशर की कमी: आरसीबी की टीम हमेशा से ही टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों पर निर्भर रही है. ऐसे में स्पेशलिस्ट फिनिशर की कमी टीम में साफ खलती है. आरसीबी के पास कोई भी ऐसा खिलाड़ी नहीं आया जिसने लगातार नंबर 6 या नंबर 7 पर अच्छी बैटिंग करके टीम को मैच जितवाए हों. हालांकि, दिनेश कार्तिक ने आईपीएल के पिछले सीजन में फिनिशर की भूमिका बखूभी निभाई थी लेकिन, इस सीजन वो फ्लॉप रहे.
खराब गेंदबाजी: साल दर साल बल्लेबाजों में भारी निवेश करने वाली RCB मैनेजमेंट टॉप क्वालिटी के गेंदबाजों को टीम में शामिल करने में विफल रही है. युजवेंद्र चहल आरसीबी के लिए अच्छी गेंदबाजी करते थे लेकिन टीम मैनेजमेंट ने उन्हें भी रिलीज कर दिया.
बैंगलोर ने मोहम्मद सिराज को टॉप क्वालिटी के गेंदबाज में बदलने में कामयाबी हासिल की, लेकिन दूसरे छोर से किसी भी तरह के समर्थन ना मिलने के कारण इस सीजन आरसीबी की गेंदबाजी काफी फीकी नजर आई.