IPL 2023, CSK vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2023 के 61वें मुकाबले में चैन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से शिकस्त दी है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चैन्नई की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए थे.
CSK के लिए शिवम दुबे ने सर्वाधिक 48 रनों की पारी खेली वहीं केकेआर के लिए सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट झटके. 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की शुरुआत बेहद खराब रही और महज 33 रनों के अंदर उन्होंने 3 विकेट गंवा दिए.
इसके बाद रिंकू सिंह ( 54 रन) और नितीश राणा ( 57 रन) ने 99 रनों की साझेदारी करते हुए केकेआर टीम को जीत दिला दी. नितीश राणा 57 रन बनाकर नाबाद रहे. चैन्नई के लिए दीपक चाहर सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 3 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट झटके.
IPL 2023: ताश के पत्तों की तरह बिखरी राजस्थान, 112 रनों से जीती आरसीबी
रिंकू सिंह को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इस जीत के साथ ही केकेआर के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें अभी तक पूरी तरह से खत्म नहीं हई हैं.