IPL 2023: चैन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी और सुरेश रैना की दोस्ती जगजाहिर है. रैना और धोनी ऑनफील्ड और ऑफफील्ड अच्छी बॉडिंग शेयर करते हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाफ सीएसके के मैच से पहले सुरेश रैना चेपक के मैदान पर पहुंचे थे जहां उन्होंने धोनी से भी मुलाकात की थी.
अब रैना ने चेन्नई में एमएस धोनी के साथ अपनी बातचीत का खुलासा किया है. 8 मई को जियो सिनेमा के एक शो पर बातचीत के दौरान धोनी के संन्यास के बारे में बोलते हुए रैना ने कहा, 'उन्होंने मुझसे कहा कि मैं ट्रॉफी जीतकर एक साल और खेलूंगा.'
TATA IPL: 'रोहित बॉलर्स से नहीं बल्कि खुद से जूझ रहा', सहवाग ने बताया कैसे वापसी कर पाएंगे 'हिटमैन'
सुरेश रैना की ये बात सुनकर निश्चित तौर पर धोनी के फैंस के दिलों में खुशी की लहर दौड़ गई होगी. अगर रैना की कही बात सच होती है तो फैंस को मैदान पर माही अगले साल भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं. मालूम हो कि आईपीएल 2023 में अबतक धोनी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं.