पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग को चैन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी की चिंता सताई है. दरअसल, आरसीबी के खिलाफ खेले गए मैच में चैन्नई के गेंदबाजों ने 6 वाइड बॉल फेंकी थी जिसकी वजह से काफी वक्त जाया हुआ था. सीएसके की टीम अगर दो बार से ज्यादा स्लो ओवर रेट की दोषी पाई जाती है तो कप्तान धोनी पर बैन लग सकता है.
क्रिकबज के साथ बातचीत के दौरान सहवाग ने कहा, 'धोनी खुश नहीं दिख रहे थे, क्योंकि वो पहले भी इस बात को कह चुके हैं कि गेंदबाजों को नो-बॉल और वाइड बॉल पर कंट्रोल करना होगा. CSK अब तक दो से तीन ओवर एक्स्ट्रा डाल चुकी है और RCB के खिलाफ मैच में भी उन्होंने लगभग एक एक्स्ट्रा ओवर फेंका. ये उस लेवल तक नहीं जाना चाहिए, जहां धोनी पर बैन लग जाए और सीएसके को अपने कप्तान के बिना ही मैदान में उतरना पड़े.’
सहवाग ने आगे कहा, 'धोनी के घुटने में जिस तरह की चोट है, उससे ऐसा लगता है कि वो वैसे भी कुछ ही मैच और खेल सकते हैं. धोनी लगातार खुद को पुश कर रहे हैं, लेकिन अगर उनके बोलर्स इतनी वाइड और नो बॉल फेंकेंगे तो धोनी को रेस्ट लेना पड़ेगा.’