IPL 2023: आईपीएल 2023 के अपने आखिरी मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने प्लेइंग 11 में विवरांत शर्मा को मौका दिया. बतौर सलामी बल्लेबाज टीम का हिस्सा बने विवरांत ने इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए इतिहास रच दिया.
मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल की अपनी पहली इनिंग में विवरांत ने 47 गेंदों में 69 रनों की पारी खेली. विवरांत शर्मा की ये पहली आईपीएल इनिंग थी. हालांकि, इससे पहले वो टीम का हिस्सा रह चुके हैं लेकिन, कभी भी उन्हें बैटिंग करने का मौका नहीं मिला था.
IPL 2023: मुंबई ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराया, कैमरून ग्रीन ने जड़ा शतक
ये अबतक के आईपीएल के इतिहास में अपनी पहली पारी में किसी भारतीय द्वारा सर्वोच्च स्कोर है. विवरांत शर्मा ने स्वप्निल असनोदकर का रिकॉर्ड तोड़ा है. राजस्थान रॉयल्स के लिए स्वप्निल असनोदकर ने साल 2008 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 60 रनों की पारी खेली थी.