क्रिकेट जगत में यह बात फैली हुई है कि आगामी IPL चेन्नई सुपर किंग्स के कैप्टन कूल के लिए आखिरी सीजन हो सकता है. हाल ही में जब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस पर अपनी बेबाक राय रखी.
रोहित ने मुंबई इंडियंस की प्री-सीजन प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मैं पिछले 2-3 सालों से सुन रहा हूं कि यह एमएस धोनी का आखिरी सीजन होगा. मुझे लगता है कि वह कुछ और सीजन खेलने के लिए फिट हैं."
हाल ही में, राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग ने कहा था कि धोनी को फिनिशर की भूमिका में महारत हासिल कर है, और कोई भी पूर्व भारतीय कप्तान के आस-पास भी नहीं है.
'यही वह चीज है जिसके लिए वो याद रखे जाएंगे', Ganguly ने इस क्रिकेटर की तारीफों के बांधे पुल