IPL 2024: 19 दिसंबर को दुबई में होने वाले आईपीएल ऑक्शन से पहले BCCI ने सभी 10 टीमों को इस सीजन में विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर जानकारी दी है. ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड मार्च और अप्रैल महीने में खेलने के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. जबकि वे मई के पहले हफ्ते से आईपीएल में अपनी टीम से जुड़ पाएंगे. हेजलवुड के अलावा बाकी सभी ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी इस पूरे सीजन खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे.
इंग्लैंड के युवा लेग स्पिनर रेहान अहमद ने इस ऑक्शन से नाम वापस ले लिया है. ईसीबी की तरफ से कहा गया है कि उसके बाकी खिलाड़ी पूरे सीजन के लिए उपलब्ध रहेंगे. हालांकि, यह फिटनेस और इंटरनेशनल ड्यूटी पर निर्भर करेगा. वहीं श्रीलंका, अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और ज़िम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड की तरफ से बताया गया है कि उनके खिलाड़ी पूरे सीजन के लिए उपलब्ध रहेंगे.
वहीं बांग्लादेश टीम के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद और शोरिफुल इस्लाम 2024 इस सीजन में नहीं खेल पाएंगे. जबकि बीसीबी ने मुस्तफिजुर रहमान को इस ऑक्शन में खरीदे जाने पर 22 मार्च से 11 मई के बीच आईपीएल 2024 खेलने की अनुमति दी है.
बता दें कि इस आईपीएल ऑक्शन में कुल 333 खिलाड़ियों के नामों पर बोली लगेगी. जिसमे सभी 10 टीमों के पास कुल 77 स्लॉट उपलब्ध है. जिसमे 30 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए है. ऐसे में इन विदेशी खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ियों को खरीदने के लिए सबकी टीमें बड़ी बोली लगाते हुए नजर आ सकती है.
IPL 2024: इस नियम में होने वाला बदलाव बढ़ाएगा गेंदबाजों की ताकत, तो बल्लेबाजों की बढ़ेंगी मुसीबतें