रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के क्रिकेट निदेशक मो बोबट ने सोमवार को कहा कि आगामी आईपीएल नीलामी में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के सपोर्ट के लिए अधिक गेंदबाजी विकल्प हासिल करना टीम की सर्वोच्च प्राथमिकता होगी. आरसीबी ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, कप्तान फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल और सिराज समेत 18 खिलाड़ियों को रिटेन किया है और 11 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है.
कौन हैं Mallika Sagar, जो बनेंगी IPL इतिहास की पहली महिला ऑक्शनर
जिन खिलाड़ियों को रिलीज किया गया है उनमें मीडियम पेसर हर्षल पटेल, श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की तिकड़ी शामिल हैं. इससे टीम की गेंदबाजी कमजोर हुई है.
बोबाट ने कहा, 'हम जो करते हैं, मोहम्मद सिराज उसका मुख्य हिस्सा है. हमारे लिए सिराज का समर्थन करने के लिए गेंदबाजी विदेशी गेंदबाज सहित कुछ और गेंदबाजी विकल्पों को टीम में शामिल करना एक वास्तविक प्राथमिकता होगी. हमारे पास स्थानीय स्पिनरों का एक ग्रुप है, जो मुझे लगता है कि काफी मजबूत है. उनमें से कुछ को पिछले एक या दो सालों में लिमिटेड मौके मिले हैं और वे आगे चलकर अधिक बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.'
टॉप ऑर्डर में दिग्गज बल्लेबाजों से सजी आरसीबी ने अपने मिडिल ऑर्डर को मजबूत करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को मुंबई इंडियंस से 17.5 करोड़ रुपए में खरीदा.
बोबाट ने कहा, 'हमारे पास मुख्य खिलाड़ियों का एक मजबूत समूह है. टीम का टॉप ऑर्डर काफी मजबूत है. खिलाड़ियों को रिलीज करने का हमारा फैसला का एक हिस्सा मिडिल ऑर्डर को मजबूत करने की कोशिश करना था. कैमरन ग्रीन को टीम में लाना एक शानदार कदम है.' बता दें कि आरसीबी के पास 40.75 करोड़ रुपए का पर्स है और खिलाड़ियों को साइन करने के लिए कुल सात स्लॉट उपलब्ध हैं.