IPL 2024: इंग्लैंड के जेसन रॉय ने व्यक्तिगत कारणों से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से हटने का फैसला किया, जिसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने फिल साल्ट को अपनी टीम में शामिल किया है.
पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले साल्ट का यह आईपीएल में दूसरा सीजन होगा. साल्ट आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रह गए थे लेकिन रॉय के हटने के बाद केकेआर ने उन्हें उनके 1.5 करोड़ रुपये के बेस प्राइस में शामिल किया गया है.
आईपीएल मीडिया रिलीज के अनुसार, ‘‘केकेआर ने फिल साल्ट को जेसन रॉय की जगह शामिल किया है जिन्होंने निजी कारणों से आईपीएल 2024 के आगामी सीजन से हटने का फैसला किया है.’’
बता दें कि आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज साल्ट ने पिछले साल दिसंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार दो टी20 शतक लगाए थे. जिसमे त्रिनिदाद में चौथे टी20I में उनका 48 गेंदों में लगाया शतक इंग्लैंड के लिए संयुक्त रूप से सबसे तेज शतक भी शामिल है.
Paris Olympics 2024: बजरंग पूनिया और रवि दहिया को लगा बड़ा झटका, पेरिस ओलंपिक से हुए बाहर