19 दिसंबर को दुबई में होने वाले आईपीएल ऑक्शन से पहले 17वें सीजन के विंडो को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार, IPL 2024 का सीज़न 22 मार्च से मई के अंत तक आयोजित किया जा सकता है. हालांकि, देश में होने वाले आम चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद ही फाइनल शेड्यूल सामने आ सकेगा. इसके अलावा BCCI ने ऑक्शन से एक दिन पहले विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर भी जानकारी दी है.
बता दें कि लोकसभा चुनाव के कारण अब तक आइपीएल के दो एडिशन को देश से बाहर शिफ्ट करना पड़ा. 2009 में आईपीएल के दूसरे एडिशन में देश में हुआ आम चुनावों के कारण यह सीजन दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था. जबकि 2014 में लोकसभा चुनाव के कारण IPL को हिस्सों में कराया गया था.
अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज Naveen Ul Haq की बढ़ी मुश्किलें, लगा 20 महीने का बैन
जिस कारण आधा टूर्नामेंट भारत में हुआ था, जबकि बाकी मैच UAE में कराए गए थे. हालांकि, 2019 लोकसभा चुनावों में पूरा टूर्नामेंट देश में ही आयोजित हुआ था था. ऐसे में जब एक बार फिर 2024 में लोकसभा चुनाव होने है. इसे देखते हुए बीसीसीआई इस आगामी सीजन का शेड्यूल आम चुनाव की तारीख के बाद ही फाइनल करेगा.