आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जाइंट्स ने हेड कोच एंडी फ्लावर संग अपना 2 साल का रिश्ता खत्म कर दिया है. एलएसजी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से इसकी पुष्टि की है. फ्लावर के जाने से मीडिया में चल रही उन अफवाहों की पुष्टि हो गई है, जिसमें कहा जा रहा था कि टीम को एक नए कोच की तलाश है.
IND vs WI: रोहित-जायसवाल की जोड़ी ने डोमिनिका में मचाया गदर, चेतन-गावस्कर की जोड़ी को छोड़ा पीछे
बताया जा रहा है कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर के साथ टीम की बातचीत चल रही है. एलएसजी ने 2022 में फ्रेंचाइजी के पहले आईपीएल सीजन से पहले फ्लावर के साथ 2 साल के कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किया था.
सुपर जाइंट्स ने फ्लावर के कार्यकाल में दोनों बार प्लेऑफ में जगह बनाई, लेकिन इसके बाद भी फ्रेंचाइजी ने उनके कॉन्ट्रैक्ट को रिन्यू नहीं किया.