ऋषभ पंत ने लिए माइकल वॉन के मजे, एशेज सीरीज से पहले इंग्लिश बल्लेबाजों को दी सलाह

Updated : Mar 14, 2024 15:33
|
Editorji News Desk

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बेशक लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं, लेकिन उनका क्रिकेट को लेकर सेंस ऑफ ह्यूमर कम नहीं हुआ है. पंत को अकसर विकेट के पीछे मजेदार कमेंट करते हुए देखा गया है. आईपीएल 2024 में वापसी करने जा रहे पंत ने हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट और इंग्लैंड के माइकल वॉन के साथ बात की, जहां वह इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर के साथ मस्ती करते दिखे.

IPL 2024: किसी योद्धा से कम नहीं हैं ऋषभ पंत, BCCI ने जारी की रिकवरी की कहानी

यहां वॉन ने पूछा कि वो उन्हें कैसे परेशान करना चाहेंगे, जिस पर पंत ने कहा, 'मैं वॉन से कहूंगा कि आप सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.' इसके बाद पंत से पूछा गया कि वह बैटिंग के दौरान अपनी लय बिगाड़ने के लिए एडम गिलक्रिष्ट को क्या कहेंगे. जिस पर पंत ने कहा, 'वह अपने काम में परफेक्ट हैं, आप इस तरह के लोगों को परेशान नहीं कर सकते. मैं उससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकता.'

इसके बाद वॉन ने पंत से पूछा कि क्या उनके पास इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए कोई सलाह है, जो अगले साल एशेज के लिए ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करेगी. इसके जवाब में पंत ने कहा, 'वे पहले से ही जानते हैं कि उन्हें क्या करना है. एक बल्लेबाज के तौर पर मैं एक साधारण सी बात कहूंगा कि गेंद को पंच करने के बजाय गेंद को कट करने पर ध्यान दें. मैं इंग्लैंड के बल्लेबाजों से यही कहूंगा. क्योंकि जब आप गेंद को पंच करते हैं तो आपके कैच हो जाने या आउट हो जाने की संभावना अधिक होती है. ऑस्ट्रेलिया कट और पुल के लिए सबसे अच्छी जगह है. फुलर गेंद आपको ज्यादा परेशान नहीं करेगी. इंग्लैंड में आप गेंद को बेहतर तरीके से पंच कर सकते हैं.'

 

Rishabh Pant

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video