आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले इस समय सबकी निगाहें युवा क्रिकेटर ऋषभ पंत पर हैं. दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छी बात यह है कि इस सीजन के लिए उनका कप्तान पूरी तरह फिट हो चुका है. साथ ही बीसीसीआई की तरफ से भी उन्हें आईपीएल 2024 में खेलने के लिए मंजूरी दे दी गई है. पंत अब अपनी टीम के नेट्स में पहुंच गए हैं और उन्होंने बैटिंग प्रैक्टिस शुरू कर दी है.
WPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने ली फाइनल में एंट्री, शेफाली वर्मा ने खेली तूफानी पारी
पंत यहां चौके और छक्कों में डील करते नजर आए. दिल्ली की तरफ से कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं, जिसमें पंत गेंदबाजों पर अटैक करते नजर आ रहे हैं. बता दें कि पंत को मैदान में वापसी करने में 14 महीने लगे हैं क्योंकि उनका दिसंबर 2022 में भयंकर कार ऐक्सीडेंट हो गया था.
यहां उनको काफी चोटें आई थीं और उनके घुटने में गंभीर चोट लगी थी. हालांकि लंबे इलाज और रिहैब के बाद आखिरकार पंत वापसी के लिए पूरी तरह तैयार दिख रहे हैं.