आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स ने आगामी आईपीएल सीजन के लिए संजय बांगड़ को क्रिकेट विकास प्रमुख के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की है. बांगड़ इससे पहले 2014 से 2016 तक पंजाब के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे. फ्रैंचाइजी के एक बयान में बांगड़ के व्यापक अनुभव और क्रिकेट विकास पहल पर उनके सकारात्मक असर की तारीफ की गई.
2014 में बांगड़ के पहले कार्यकाल के दौरान टीम ने अपना बेस्ट प्रदर्शन किया था और फाइनल तक का सफर तय किया था. हालांकि इसके बाद टीम प्लेऑफ तक भी पहुंचने के लिए संघर्ष करती नजर आ रही है. अपनी नई भूमिका के बारे में उत्साह व्यक्त करते हुए, बांगड़ ने कहा, 'पंजाब किंग्स के साथ फिर से जुड़ना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. हमारे पास खिलाड़ियों का एक अच्छा ग्रुप है. टीम ने इस साल सबसे कम संख्या में खिलाड़ियों को रिलीज किया है.'
भारतीय टीम में बैटिंग कोच की भूमिका निभा चुके बांगड़ 2022 और 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हेड कोच की भी भूमिका निभा चुके हैं.