टी-20 वर्ल्ड कप खत्म हो चुका है, जिसके बाद भारतीय खिलाड़ियों के लिहाज से सबसे अहम आईपीएल 2025 है. बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट के लिए मेगा ऑक्शन से पहले रिटेंशन नियमों को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसमें ज्यादातर फ्रेंचाइजी ने रिटेंशन की संख्या बढ़ाने की मांग की है.
ज्यादातर फ्रेंचाइजी ने रिटेंशन की संख्या चार से बढ़ाकर पांच से सात के बीच करने की मांग की है. इसमें कहा गया है कि एक टीम ने ज्यादा से ज्यादा आठ खिलाड़ियों को रिटेन करने की मांग की है. हालांकि कुछ फ्रेंचाइजी ने यह भी कहा है कि कोई भी रिटेंशन नहीं होना चाहिए.
इस बारे में आखिरी फैसला बीसीसीआई द्वारा प्रत्येक फ्रेंचाइजी के मालिकों के साथ बैठक के बाद लिया जा सकता है. क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल टीम का पर्स 100 करोड़ रुपए है. वहीं सैलरी कैप को 110-120 करोड़ रुपए के बीच रखने का है लेकिन इसमें 20 करोड़ का इजाफा देखा जा सकता है.