IPL Auction 2024: दुबई के कोका-कोला एरेना में 19 दिसंबर को आईपीएल 2024 का ऑक्शन होगा. विदेश में पहली बार आईपीएल का ऑक्शन आयोजित किया जा रहा है. आईपीएल के इस 17वें सीजन के लिए कुल 77 स्लॉट के लिए 333 क्रिकेटरों के नामों पर बोली लगेगी. इनम 214 भारतीय और 119 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. जबकि कुल 77 स्लॉट में से 30 स्लॉट विदेशी क्रिकेटरों के लिए है.
ऐसे में इस ऑक्शन के दौरान खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगने की संभावना है. कुल सभी 10 फ्रेंचाइजी के पास अपने पसंद के खिलाड़ियों को खरीदने के लिए कुल 262.96 करोड़ रुपये उपलब्ध हैं. जहां 2022 चैंपियन गुजरात टाइटंस के पास 38.15 करोड़ रुपए का सबसे बड़ा पर्स है, वहीं लखनऊ सुपर जाइंट्स के पास सबसे कम 13.15 करोड़ रुपए पर्स है.
आईपीएल 2024 ऑक्शन का समय
यह ऑक्शन भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे IST और स्थानीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे शुरू होगा.
आईपीएल 2024 ऑक्शन को फ्री में ऑनलाइन कहां देखें?
JioCinema इसे पूरे भारत में अपने ऐप और वेबसाइट पर मुफ्त में स्ट्रीम करेगा.
आईपीएल 2024 ऑक्शन का प्रसारण कहां होगा?
Sports18, Sports18HD भारत में इस ऑक्शन का सीधा प्रसारण करेगा.
Rohit Sharma के फैन्स के लिए गुड न्यूज, आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में कप्तानी करेंगे 'हिटमैन'!