आईपीएल 2024 की तैयारियां शुरू हो गई हैं. खिलाड़ियों के रिलीज और रिटेन के बाद अब नीलामी की बारी है, जो 19 दिसंबर को होनी है. इस बार की नीलामी खास होगी, क्योंकि पहली बार कोई महिला खिलाड़ियों की नीलामी करने जा रही है.
IPL Auction 2024: कब, कहां और कैसे देखें आईपीएल ऑक्शन लाइव, रेस में मौजूद 333 क्रिकेटर्स
क्रिकबज ने कंफर्म कर दिया है कि इस बार आईपीएल में मल्लिका सागर प्लेयर्स की नीलामी करवाएंगी. मल्लिका महिला प्रीमियर लीग की शुरुआती दो नीलामी में भी ऑक्शनर रह चुकी हैं. इसके साथ ही वह आर्ट की दुनिया की जानी-मानी हस्ती हैं और कई आर्ट ऑक्शन कंडक्ट कर चुकी हैं.
मल्लिका 2021 में प्रो कबड्डी लीग (PKL) नीलामी का भी हिस्सा रह चुकी हैं. बता दें कि आईपीएल 2024 का ऑक्शन पहली बार भारत के बाहर दुबई में होने जा रहा है.