IPL के मीडिया राइट्स की नीलामी का आज दूसरा दिन है और पहले ही दिन यह साबित हो गया कि भारत में इसकी वैल्यू कितनी ज्यादा है. पहले दिन की नीलामी खत्म होते-होते एक मैच की रकम 100 करोड़ के पार जा चुकी है.
नीलामी के पहले दिन IPL के टेलीविजन ब्रॉडकास्ट और डिजिटल राइट्स के लिए बोलियां लगाई गईं. पहले दिन के अंत तक डिजिटल राइट्स की कीमत जहां 50.5 करोड़ तक पहुंच गईं तो वहीं भारतीय उपमहाद्वीप के लिए ब्रॉडकास्ट राइट्स के लिए अधिकतम 55.5 करोड़ की बोली लगाई गई थी. 100 करोड़ प्रति मैच की वैल्यू को पार कर IPL अब इंग्लिश प्रीमियर लीग को पीछे छोड़ दुनिया का दूसरा सबसे महंगा स्पोर्टिंग इवेंट बन गया है. पैकेज ए और पैकेज बी के लिए पहले दिन की कुल बोली 43050 करोड़ रही. टीवी राइट्स के लिए इस समय डिजनी स्टार, सोनी नेटवर्क, रिलायंस रेस में हैं जबकि डिजिटल राइट्स के लिए जी, हॉटस्टार और रिलायंस जियो बोलियां लगा रहे हैं.
बता दें कि 2023 से 2027 तक आईपीएल के प्रसारण के लिए BCCI मीडिया अधिकारों की नीलामी करा रहा है, जिसका कुल बेस प्राइस 32 हजार करोड़ रुपए से अधिक है.