IPL: आईपीएल के अगले सीजन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने बड़ा फैसला लेते हुए ब्रायन लारा की जगह न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी डेनियल विटोरी को अपने टीम का नया हेडकोच नियुक्त किया है. वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा 2 सालों तक हैदराबाद टीम के साथ थे जहां साल 2022 में लारा बतौर बैटिंग कंस्लटेंट टीम के साथ जुड़े थे. वहीं अगले साल हैदराबाद की टीम ने उन्हें हेडकोच नियुक्त किया था.
लारा के कार्यकाल में सनराइजर्स की टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी.आईपीएल 2022 में हैदराबाद की टीम 8वें नंबर पर रही थी वहीं आईपीएल 2023 में उसका और बुरा हाल हुआ और वो अंकतालिका में सबसे नीचे 10वें स्थान पर रही. वहीं अगर डेनियल विटोरी की बात करें तो वर्तमान में विटोरी हंड्रेड में बर्मिंघम फीनिक्स पुरुष टीम के हेडकोच हैं और मई 2022 से वो ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ हैं.
तिलक वर्मा में दिखी फ्यूचर सुपरस्टार की झलक, 20 साल की उम्र में जड़ा T20I अर्धशतक
इससे पहले वो बांग्लादेश टीम के स्पिन गेंदबाजी सलाहकार भी रह चुके हैं। अपने पिछले कार्यकाल में आईपीएल में विटोरी ने आरसीबी को 2015 में प्लेऑफ़ में और 2016 में फाइनल में पहुंचने में मदद की थी.